हर्बिनजर टुडे डेस्क । ब्लॉक के मानूर(सलधार) गांव में नवरात्रों के पर्व पर श्रीरामनाथ मंदिर में चल रही श्रीराम कथा के चौथे दिन कथावाचक आचार्य हिमांशु गैरोला महाराज ने कथानुरागियों को भगवान शिव और माता पार्वती के विवाह कथा का संगीतमय श्रवण कराया।
इस अवसर पर कथा पांडाल में शिव बारात की झांकी पर श्रोताओं ने पुष्प वर्षा कर नृत्य किया। कथावाचक हिमांशु गैरोला ने कहा कि भगवान शंकर ने मां पार्वती को श्रीराम कथा सुनाते हुए कहा कि जो भी मेरे ईष्ट रघुनंदन श्रीराम की कथा सुनता है उसका मन और आत्मा पवित्र हो जाती है। कथा प्रसंग के दौरान उन्होंने मां गंगा के माहत्म्य का बखान करते हुए कहा कि जब हम गंगाजी में स्नान के लिए अपने चरण जल में उतारते हैं, तो हम विष्णु स्वरूप को प्राप्त हो जाते हैं।और जब हम गंगा में डुबकी लगाते हैं तो शिव स्वरूप में आ जाते हैं।
जब हम गंगाजल को भरकर लाते हैं तो हम ब्रह्मा के स्वरूप में होते हैं। कहा कि जो भी सच्चे मन से गंगा स्नान करता है, उसे राजस्वी अश्वमेध यज्ञ का पुण्य प्राप्त हो जाता है। इस अवसर पर श्रीराम कथा आयोजन समिति के अध्यक्ष विक्रम सिंह नेगी, दर्शन सिंह नेगी, कमला देवी, श्याम सिंह मिंगवाल, प्रधान प्रशासक रीना देवी, नरेंद्र सिंह, त्रिलोक सिंह, धीरेंद्र सिंह धीरू,उमा देवी,विक्की बिष्ट,जीतसिंह आदि ने कथाश्रवण के पहुंचे सभी कथानुरागियों का स्वागत करते हुए उनका आभार जताया।
रिपोर्ट – सुरेन्द्र धनेत्रा