
हर्बिनजर टुडे डेस्क। उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद द्वारा हरेला पर्व के अवसर पर दिनांक 16 जुलाई को वृक्षारोपण एवं स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सचिव वित्त दिलीप जावलकर, सचिव पर्यटन सचिव धीराज सिंह गर्ब्याल , अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी बी.एल. राणा सहित विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
इस अवसर पर सभी ने मिलकर कार्यालय परिसर, ए.जी. ऑफिस रोड व आस-पास के क्षेत्रों में बोगनवेलिया, गुलमोहर, गुडल आदि 200 पौधों का रोपण किया गया। साथ ही क्षेत्र की सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया गया।
इस पहल का उद्देश्य न केवल हरियाली बढ़ाना है, बल्कि कार्यालय एवं आस-पास के क्षेत्रों को सुंदर, स्वच्छ व सुगंधित वातावरण प्रदान करना भी है। यह कदम आने वाले समय में पूरे क्षेत्र को फूलों से सजे एक हरित क्षेत्र में परिवर्तित करेगा।
विभाग द्वारा यह सुनिश्चित किया गया कि स्थानीय नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो और वे सहज रूप से आवागमन कर सकें।
हरेला पर्व के माध्यम से उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद ने पर्यावरण संरक्षण एवं जन-जागरूकता को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया।