
हर्बिनजर टुडे डेस्क । स्टर्लिंग हॉलीडे रेसोर्ट्स ने अपनी नवीनतम प्रॉपर्टी – स्टर्लिंग वनवासा लॉन्च की है। गढ़वाल में लैंसडाउन के नज़दीक स्थित स्टर्लिंग वनवासा लगभग 30 एकड़ में फैले वन क्षेत्र में है और यह खासतौर से उन शहरी लोगों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है जो अपनी व्यस्त और तनावभरी शहरी जिंदगी से ऊबकर कुछ दिन प्रकृति की गोद में बिताकर तरोताज़ा होना चाहते हैं।
यह उत्तराखंड में स्टर्लिंग की 8वीं प्रॉपर्टी है जो भारत के सर्वाधिक ऑफबीट और शांत हॉलीडे डेस्टिनेशंस की पहचान करने की ब्रैंड की साख को और मजबूत बनाती है।
इस रेसोर्ट में कोलोनियल स्टाइल के 33 कॉटेज और फैमिली सुइट्स हैं, जो प्राइवेट सिट-आउट और वुड-लाइंड इंटीरियर के चलते बेहद सुकूनदायक हैं। हरेक कमरे से बेहतरीन दृश्य दिखायी देते हैं – चाहे नीचे घाटी का नज़ारा हो या दूर से चमकती लकीर की तरह दिखायी देती रामगंगा।
विक्रम लालवानी, मैनेजिंग डायरेक्टर एवं सीईओ, स्टर्लिंग हॉलीडे रेसोर्ट्स लिमिटेड ने कहा, “स्टर्लिंग वनवासा इस बात का उदाहरण है कि हम किस तरह से खास ट्रैवलर्स के लिए ऑफबीट डेस्टिनेशंस पेश करने की विशेषज्ञता रखते हैं। मुन्नार से कारवार, यरकाड से लेकर रज़ोल तक, हमने सैलानियों के लिए ऐसे शांत-सुरम्य स्थान तैयार किए हैं जहां आकर वे सुस्ता सकते हैं, खुद को रीचार्ज कर सकते हैं।
सतेंद्र रावत, प्रॉपरायटर, वनवासा होटल्स एंड रेसोर्ट्स का कहना है, कि हमें पूरा भरोसा है कि यह रेसोर्ट वाकई शहरों से उकताए लोगों को प्रकृति के मनमोहक नज़ारों और शांति के बीच सुख-चैन और सुकून के नए आयामों से मिलवाएगा।