हर्बिनजर टुडे डेस्क। लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास उत्तराखंड ने बिहार में अप्रत्याशित जीत एवं एनडीए की सरकार को बहुमत हासिल करने पर देहरादून के इंदिरा नगर कार्यालय में धूमधाम से जश्न मनाया। कार्यकर्ताओं ने ढोल – नगाड़े के साथ अपने कार्यालय पहुंचे और एक दूसरे को माला पहना बनाया एवं मिठाइयां बाटी।
लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास उत्तराखंड के प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव शर्मा ने बताया कि उत्तराखंड से हमारी एक टीम मनानीय प्रदेश अध्यक्ष केदारनाथ पंडित के नेतृत्व में बिहार का चुनावी दौरा कर उत्तराखंड पहुंचा है। हम सभी ने लगभग बिहार के 10 जिलों का भ्रमण किया एवं जनता से मिले एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , चिराग पासवान और नीतिश कुमार का संदेश जन-जन तक पहुंचा।
बिहार की यह अप्रत्याशित जीत बिहार की जनता की जीत है एवं खासकर मैं बिहार के सभी महिलाओं को धन्यवाद देना चाहूंगा जिन्होंने इस बार वोट डालने में इतिहास रच दिया है मैं उन सभी माता एवं बहनों का बहुत-बहुत आभार प्रकट करता हूं।
कार्यक्रम में उपस्थित प्रदेश संगठन मंत्री विरेंद्र सिंह रावत प्रदेश सचिव एसपी सिंह प्रदेश विधिक सलाहकर चंद्रपाल,महानगर अध्यक्ष संदीप शंकर, महानगर महात्री चिराग, संजय कुमार, मो0 कासिम, मो0 अशफ़ाक और मो0 तौसिफ, चंदन कुमार, संदीप यादव इत्यादि मौजूद रहे।
