हर्बिनजर टुडे डेस्क । कड़ाकोट पट्टी का सुप्रसिद्ध सिद्धपीठ चोपता-चौंरी स्थित आदिशक्ति गिरिजा भवानी मंदिर में नौ दिवसीय नवरात्र मेले की शुरुआत शुक्रवार को प्रतिपदा पर्व पर अखंड ज्योति प्रज्वलन के साथ श्रद्धा और उत्साह के वातावरण में हो गई।
मेले का शुभारंभ क्षेत्र के नौ गाँवों की महिलाओं द्वारा निकाली गई भव्य कलश यात्रा से हुआ,जिसने मंदिर परिसर पहुँचकर राजराजेश्वरी गिरिजा भवानी की डोली की अगवानी की इससे पूर्व माता की मूर्ति को मूल स्थान से मंदिर में स्थापित किया गया व आचार्यों द्वारा पंचांग पूजन, गणेश पूजा और अखंड ज्योति प्रज्वलित कर विधिवत पूजा-अर्चना संपन्न की गई।
इस दौरान देवी-देवताओं के पश्वाओं ने अवतरित होकर मेले के सफल,सुख-शांति पूर्ण संपादन का आशीर्वाद भी प्रदान किया। आचार्य भाष्करानंद सती, योगेश्वर प्रसाद और संदीप सती ने बताया कि नौ गांवों की आराध्य देवी आदि शक्ति गिरिजा भवानी का यह पारंपरिक मेला प्रत्येक दो वर्ष में आयोजित किया जाता है। मेले का प्रथम दिवस कलश यात्रा और घट स्थापना के साथ बेहद भव्य व भक्तिमय माहौल में सम्पन्न हुआ। सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ माता के दर्शन के लिए उमड़ती रही।
मेले के उद्घाटन दिवस पर क्षेत्रीय विधायक भूपाल राम टम्टा,पर्व प्रमुख यशपाल नेगी,कनिष्ठ प्रमुख भूपेन्द्र मेहरा,मंदिर समिति अध्यक्ष अवतार सिंह सिनवाल, सचिव स्वरूप सिंह सिनवाल, ग्राम प्रधान ऊषा देवी,पूर्व प्रधान एडवोकेट पृथ्वी सिंह नेगी,पंडित डॉ. राजेश सती,डॉ.राहुल सती सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।वहीं कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर वातावरण को भक्तिमय और उत्साहपूर्ण बना दिया।
