हर्बिनजर टुडे डेस्क । जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार”प्रशासन गांव की ओर अभियान के तहत मंगलवार को ब्लॉक नारायणबगड के सभागार में उपजिलाधिकारी पंकज भट्ट की अध्यक्षता में न्याय पंचायत नारायणबगड के ग्रामीणों की समस्याओं के निराकरण के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में 100 शिकायतें दर्ज की गई। जिनमें से 75 शिकायतों का मौके पर ही समाधान किया गया। सरकार की ओर से कार्यक्रम में राज्य मंत्री हरक सिंह नेगी,क्षेत्रीय विधायक भूपाल राम टम्टा,ब्लॉक प्रमुख गणेश चंदोला की उपस्थित में न्याय पंचायत नारायणबगड के क्षेत्रों से आए लोगों ने सडक, पेयजल तथा जंगली जानवरों के आक्रामक चहल-कदमी से संबंधित समस्याओं पर अधिक शिकायतें दर्ज की।
पैठाणी गांव के गंभीर परिहार ने गडकोट सैनार गांव के लिए बन रहे पैदल पुल के लिए लक्की कंस्ट्रक्शन के ठेकेदार द्वारा उनके गांव की जमीन और हरे पेडों को बिना सहमति के काटने की शिकायत की। जिसपर संबंधित विभाग को कंस्ट्रक्शन कंपनी से जबाब तलब कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए । उन्होंने पैठाणी गांव के कौथीकबगड तोक में सौलर लाइटें लगाए जाने की मांग विधायक से की। झिंझौणी गांव में विद्युत लाइन का जगह जगह क्षतिग्रस्त होने की शिकायत पर यूपीसीएल के उप वितरण खंड के अधिशाषी अभियंता शैलेन्द्र बिष्ट ने जल्दी ही व्यवस्था करने का अश्वासन दिया।
जुनेर ग्राम पंचायत के धुलेट तौक के लोगों ने कहा कि आपदा के समय गांव में बड़े भूस्खलन होने से कई आवासीय मकानों को खतरा बना हुआ है लेकिन भूगर्भीय सर्वे के बाद सिर्फ दो परिवारों को ही विस्थापन की स्वीकृति दी गई है, जो उनके साथ न्याय नहीं हुआ है। इस पर उपजिलाधिकारी और विधायक ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर दुबारा से गडकोट,मौणा,केवर, धुलेट गावों का पुनः भूगर्भीय सर्वक्षण किया जाएगा। भाजपा मंडल अध्यक्ष कमलेश सती ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मे दस बिस्तरों के लिए भवन की मांग रखी तथा आपदा मे क्षतिग्रस्त परिसंपतियों की शिकायत करते हुए कहा कि इन मामलों मे विभाग एक दूसरे के पास लोगों को भटका रहे है।
खंड विकास अधिकारी बीरेंद्र असवाल ने जानकारी दी कि उन्होंने सभी ग्राम पंचायतों में प्रभावित लोगों के आपदा मे हुए नुकसान के लिए मनरेगा में कार्ययोजना बनाने के निर्देश संबंधित कर्मचारियों को दिए हैं। इसके साथ ही आपदा ग्रस्त संपतियों का प्राकंलन बनाकर जिले में भेजे जा चुके हैं। पंती-हंसकोटी मोटर मार्ग पर अनियमितताओं की शिकायत पर विधायक भूपाल राम टम्टा ने उपजिलाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि ब्रिडकुल के अधिकारी जब यहां सदन में ही गुमराह पूर्ण बयानबाजी कर रहे हैं, तो ब्रिडकुल संस्था की पुनः जांच के लिए लिखा जाए। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के स्टालों पर लोगों ने जानकारी लेकर लाभ उठाया ।
इस अवसर तहसीलदार अक्षय पंकज,पूर्व ब्लॉक प्रमुख यशपाल नेगी,कनिष्ठ उप प्रमुख भूपेंद्र मेहरा, व्यापार संघ अध्यक्ष जयवीर कंडारी,दिनेश पुरोहित,डॉ भूपेंद्र सिंह मेहरा आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – सुरेन्द्र धनेत्रा
