
Bajaj Allianz Life Insurance, one of India's leading private life insurance companies, has expressed its deepest condolences to the families affected by the massive cloudburst and floods that hit Uttarkashi district of Uttarakhand on August 5, 2025. In view of this unexpected natural calamity, the company has taken special steps to support the families of the affected policyholders.
हर्बिनजर टुडे डेस्क । भारत की अग्रणी निजी जीवन बीमा कंपनियों में से एक, बजाज आलियांज़ लाइफ इंश्योरेंस ने 5 अगस्त, 2025 को उत्तराखंड के उत्तरकाशी ज़िले में आई भीषण बादल फटने और बाढ़ की घटना में प्रभावित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। इस अप्रत्याशित प्राकृतिक आपदा के मद्देनज़र कंपनी ने प्रभावित पॉलिसीधारकों के परिवारों की सहायता के लिए विशेष कदम उठाए हैं।
प्रभावित परिवारों के सामने आई गंभीर चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए, बजाज आलियांज़ लाइफ इंश्योरेंस ने बाढ़ से प्रभावित अपने ग्राहकों के मृत्यु और विकलांगता से जुड़े दावों की प्राथमिकता से प्रक्रिया के लिए विशेष दावा निपटान डेस्क कायम की है। कंपनी ने इन दावों के शीघ्र निपटान के लिए त्वरित प्रक्रिया लागू की है।
प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए कंपनी ने न्यूनतम दस्तावेज़ों के साथ दावा दर्ज करने की सुविधा उपलब्ध कराई है। नामांकित व्यक्ति, कानूनी उत्तराधिकारी या पॉलिसीधारक निम्न माध्यमों में से किसी के ज़रिये दावा प्रस्तुत कर सकते हैं
* कंपनी के टोल-फ्री नंबर 1800-209-7272 पर कॉल करें
* देशभर में फैली 597 शाखाओं में से किसी नज़दीकी शाखा पर जाएँ * ईमेल करें: claims@bajajallianz.co.in
बजाज आलियांज़ लाइफ इंश्योरेंस अपने पॉलिसीधारकों को कठिन परिस्थितियों में भी पूरा सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध है और उत्तराखंड त्रासदी से प्रभावित लोगों को त्वरित सहायता उपलब्ध कराती रहेगी।