
हर्बिनजर टुडे डेस्क । मंगलवार को नारी शक्ति स्वायत्त सहकारिता भगोती की प्रथम वार्षिक आम सभा का आयोजन विकासखण्ड नारायणबगड के सभागार में सम्पन्न हुई। इस दौरान नयीं कार्यकारणी का भी गठन किया गया जिसमें सर्वसम्मति से भुवनेश्वरी नेगी को अध्यक्ष पद पर चुना गया।
वार्षिक आम बैठक की शुरुवात मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख गणेश चंदोला,अति विशिष्ट अतिथि डॉ हरपाल सिंह नेगी आदि ने दीप प्रज्वलन कर किया तथा महिला समूहों द्वारा सरस्वती एवं गणेश वंदना से की गई। वहीं महिला समूहों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम किये गए।
विशिष्ट अतिथि डॉ हरपाल नेगी द्वारा प्राकृतिक खेती की जानकारी दी गई। वार्षिक आम सभा में सरूल बिजनेस इक्यूबेटर से राधे उनियाल द्वारा योजना की जानकारी दी गई, इस दौरान ग्रामोत्थान रीप चमोली से सहायक प्रबंधक महेंद्र कफोला द्वारा परियोजना के लक्ष्यों की जानकारी दी गई, वंही मूल्यांकन अनुश्रवण वित्त सहायक रीप नारायणबगड किशोर सती द्वारा बित्त वर्ष 2024-25 की ऑडिट रिपोर्ट सभी सदस्यों के समक्ष, बेलेंस सीट पढ़कर सुनाई गई।
रीप नारायणबगड से आजीविका समन्वयक शशिकांत बहुगुणा द्वारा नई कार्यकारणी का गठन किया गया व नवनिर्वाचित सदस्यों का शपथ ग्रहण करवाया गया।नारी शक्ति कलस्टर भगोती में भुवनेश्वरी नेगी को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया तथा संगीता देवी को कोषाध्यक्ष एवं संगीता नैनवाल सचिव चुनी गई।नारी शक्ति स्वायत्त सहकारिता कों सुचारु रूप से संचालित करने हेतु ब्लॉक प्रमुख नारायणबगड गणेश चंदोला द्वारा सम्बोधित किया गया और उनके द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए हर संभव सहयोग देने की बात कही गई।
एडीओ कॉपरेटिव मनोज रावत जी द्वारा मंडुवा आदि पहाड़ी उत्पादों की बिक्री सहकारिता के माध्यम से करने की जानकारी दी गई।इस दौरान महिला समूहों की बहिनों को सर्तक किया गया कि बिचौलियों के झांसे न फंसें और अपने मेहनत के घरेलू जैविक उत्पादों को बाजार में नहीं बल्कि सरकारी सिस्टम से ही बेचें जिससे काश्तकारों की अच्छी आमदनी हो सके।
इस अवसर पर राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के एरिया कोर्डिनेटर प्रियंका पंत, लेखाकार मीरा खत्री,नारी शक्ति बिजनेस प्रमोटर निकिता बरमोला,रोहित, चांदनी,नरेश,तन्नु,प्रियंका, रुक्मिणी,नरेंद्र आदि मौजूद रहे।