
हर्बिनजर टुडे / नारायणबगड़,चमोली डेस्क । नारायणबगड़ प्रखंड के सिमली गांव के सोहन सिंह की गौशाला में बंधी भैंस की सर्पदंश से मोत हो गई जिस कारण गरीब पशुपालक आहत है और उसने वन विभाग को प्रार्थना पत्र देकर आर्थिक सहायता दिए जाने की गुहार लगाई है।
गांव की ग्राम पंचायत प्रशासक माहेश्वरी देवी एवं भगतसिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बृहस्पतिवार शाम को प्रत्येक दिन की तरह सोहन सिंह अपनी गौशाला में मवेशियों को चारापत्ती देने गया तो गौशाला में उनकी नौ वर्षीय भैंस मृत पड़ी थी। सोहन सिंह की चीख-पुकार सुनकर सभी ग्रामीण गौशाला की ओर भागे तो बदहवास हालत में सोहन सिंह को ढांढस बंधाया और भैंस तथा गौशाला की लाइटों के माध्यम से छानबीन की तो
प्रथमदृष्टया सर्पदंश से भैंस की मौत होना पाया गया।जिसपर तत्काल वन विभाग को इस घटना की सूचना दी गई। जिसपर देर शाम को ही पश्चिम पिंडर रेंज बद्रीनाथ वन प्रभाग के डिप्टी रेंजर घटनास्थल पर पहुंचे। डिप्टी रेंजर बलवीर सोनी ने बताया कि लोगों के अनुसार और प्रथमदृष्टया देखकर सर्पदंश से भैंस की मौत होना पाया गया है और पीड़ित काश्तकार को मृत भैंस का मेडिकल कराने को कहा गया है और कहा कि मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही मामले में आर्थिक सहायता आदि के लिए नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
वहीं ग्रमीणों ने बताया कि सोहन सिंह बहुत ही गरीब काश्तकार है और गाय भैंस के दूध बेचकर वह अपने परिवार का भरण-पोषण करता है और अब उसकी भैंस का सर्पदंश से मौत हो जाने से वह निसहाय हो गया है। ग्रामीणों ने भी काश्तकार को उचित मुआवजा दिए जाने की मांग की है ताकि वह नयीं भैंस खरीद कर अपने परिवार का भरण-पोषण कर सके।
रिपोर्ट – सुरेन्द्र धनेत्रा