बीएसएनके न्यूज डेस्क/ नारायणबगड़,चमोली डेस्क। नारायणबगड़-परखाल-चोपता मोटर मार्ग पर पिंडर नदी के ऊपर नारायणबगड़ में बने मोटर पुल के मरम्मत कार्य के दौरान पुल को पूर्णतया बंद रखने को लेकर प्रशासन ने मंगलवार 24 दिसंबर को विकास भवन सभागार में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, स्थानीय लोगों,व्यापारियों तथा लोनिवि की बैठक बुलाई है।
विदित हो कि नारायणबगड़ में पिंडर नदी के ऊपर परखाल-चोपता मोटर मार्ग पर बना लोह मोटर पुल बीते दो वर्षों से भारी वाहनों के आवागमन के लिए असुरक्षित बना हुआ था। जिसके लिए स्थानीय लोगों द्वारा लगातार पुल को सुरक्षित बनाए जाने की मांग भी उठाई जाती रही।
जनता की मांग पर बीच-बीच में इस पुल पर लोनिवि की तरफ से आंशिक मरमत्त के कार्य तो किए गए लेकिन वह भारी वाहनों के आवागमन के लिए नाकाफी साबित हुए।
अब पिछले दिनों लोनिवि थराली ने पुल के मरम्मत कार्य को शुरू करने के लिए जिलाधिकारी से 20 दिसंबर से तीन माह तक वाहनों की आवाजाही के लिए पुल को बंद करने की अनुमति मांगी थी।
लोनिवि की तरफ से जिलाधिकारी से पुल के मरम्मत के लिए मांगी गई अनुमति पत्र में लोनिवि ने एक बड़े क्षेत्र के लोगों की आवाजाही के लिए नवगांव कफारतीर मोटर मार्ग से वाहनों की आवाजाही तथा नारायणबगड़ में स्थित पिंडर नदी पर बना झूला पुल से आर-पार आवाजाही का विकल्प रखा गया जिसपर क्षेत्र के लोगों में रोजमर्रा की आवश्यक सामग्री को लाने व ले जाने में की बड़ी चुनौती व चिंता सताने लगी।
दरअसल लोनिवि की तरफ से दोनों वैकल्पिक व्यवस्थाएं क्षेत्र के आम लोगों को भारी मुश्किल में डाल रहे थे। लोनिवि के वैकल्पिक रास्तों की वजह से लोगों को स्कूल,ब्लाक मुख्यालय,अस्पताल,बैंक,ट्रैजरी सहित तमाम संस्थानों और मुख्य बाजार में कामकाज के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ रही थी।
इस समस्याओं को देखते हुए क्षेत्र के लोगों तथा स्थानीय व्यापारियों ने मांग रखी कि पहले पुल के नीचे से वैकल्पिक पुलिया और रास्ते का निर्माण किया जाए तभी जाकर पुल से आवाजाही बंद होनी चाहिए।
लोगों के विरोध और पुल बंद रहने से क्षेत्र के करीब 30 से अधिक गांवों के लोगों को लंबे समय तक होने वाली परेशानी के मद्देनजर उपजिलाधिकारी थराली ने रायशुमारी के लिए 24 दिसंबर को क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों,स्थानीय व्यापारियों तथा लोनिवि थराली के साथ विकास भवन सभागार नारायणबगड़ में बैठक आहुत की है।
तहसीलदार दिगंबर नेगी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधियों,स्थानीय लोगों तथा व्यापारियों को बैठक की सूचना से अवगत करा दिया गया है।
रिपोर्ट – सुरेन्द्र धनेत्रा, स्थानीय सम्पादक
