हर्बिनजर टुडे डेस्क । ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नारायणबगड़ ने पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व प्रधान फतेसिंह नेगी के आकस्मिक निधन पर शोकसभा कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
शनिवार को पार्टी कार्यालय में आयोजित की गई शोकसभा में कांग्रेसजनों ने पार्टी के वरिष्ठ नेता फतेसिंह नेगी के सडक़ हादसे में हुए आकस्मिक निधन पर गहरा दुख जताते हुए उनके सम्मान में दो मिनट का मौन धारण कर उन्हें श्रृद्धांजलि दी। इस अवसर पर उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कांग्रेसजनों ने कहा कि पार्टी ने एक संघर्षशील व निष्ठावान कार्यकर्ता खो दिया है।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नरेंद्र रावत की अध्यक्षता में हुई शोकसभा में पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश नेगी, पूर्व पीसीसी सदस्य विजेंद्र रावत, जिला महामंत्री संदीप कुमार पटवाल, ज्येष्ठ प्रमुख देवेंद्र रावत देवराज, जिपंस प्रदीप बुटोला, साक्षी नेगी, सुदर्शन रावत, गिरीश कण्डवाल, मनमोहन नेगी, बलवीर नेगी, महेश कुमार, मनोज बुटोला समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसजन मौजूद थे।
रिपोर्ट – सुरेन्द्र धनेत्रा
