
हर्बिनजर टुडे डेस्क। सीटू से संबध संविदा श्रमिक संघ कि शाखा उत्तराखंड जल विधुत निगम यमुना वेली के संविदा पर लगे श्रमिकों ने दीवाली से पहले बोनस देने कि मांग क़ो लेकर पी. सी. एम कार्यालय डाकपत्थर पर आंदोलन प्रदर्शन किया वही हथियारी पवार हॉउस में भी श्रमिकों ने पावर हॉउस में टूल डाउन कर प्रदर्शन किया इस अवसर पर सीटू ने कहा कि यूजेवीएनएल के अधिकारियो और ठेकेदारों कि मिलीभगत से श्रमिकों क़ो बोनस का भुगतान नहीं किया जा रहा है ।
उन्होंने बताया कि वे दीवाली कैसे मनाएंगे उनका वेतन कम होने के कारण उनके लिए दीपावली का कोई अर्थ नहीं रह जाता है जिन श्रमिकों के बलबूते यह विभाग करोडो कमा रहा है उन कर्मचारियों क़ो बोनस नहीं दिया जाना ठीक नहीं है। कर्मचारियों ने कहा कि यदि उनका बोनस नहीं दिया गया तो वे हड़ताल कर उत्पादन ठप कर देंगे।
इस अवसर पर सीटू के जिला महामंत्री लेखराज ने कहा कि निगम के अधिकारी उपश्रम आयुक्त के समक्ष बोनस समय पर देने कि बात स्वीकारते है वही अधिकारी श्रमिकों के बोनस पर कुंडली मार कर बैठ जाते है उन्होंने सरकार से मांग कि है कि वे ऐसे लापरवाह अधिकारियो क़ो दंडित करें। अन्यथा मजदूरों के शोषण के खिलाफ आंदोलन किया जायेगा।
इस अवसर पर सीटू के जिला सह सचिव गोपाल वाल्मिकी, तनवीर, नवीन तोमर, जसवीर तोमर आदि ने नेतृत्व किया।