हर्बिनजर टुडे डेस्क । विगत तीन माह से परखाल मोटर पुल पर धीमी गति से चल रहा मरम्मत कार्य से गुस्साए कांग्रेसियों और क्षेत्रीय लोगों ने सांकेतिक प्रदर्शन कर लोक निर्माण विभाग के खिलाफ पुल पर जमकर नारेबाजी करते हुए पुल पर शीघ्र यातायात बहाल करने की मांग की।
नारायणबगड़ बाजार में पिंडर नदी पर स्थित 84 मीटर स्पान का नारायणबगड़ परखाल चोपता मोटर लोह पुल के जीर्ण-शीर्ण होने के चलते लोगों की मांग पर पिछले जनवरी माह से पुनर्निर्माण/मरोम्मत कार्य चल रहा है जिसके लिए लोक निर्माण विभाग ने जिलाधिकारी से जनवरी से मार्च तक तीन महीने का समय मांगा था। जिस कारण मोटर मार्ग के दोनों तरफ से यातायात व्यवस्था पूरी तरह बंद कर दी गई है। समयावधि बीत जाने के बाद भी मोटर पुल पर अभी भी बाकी कार्य शेष रह गए हैं।जिससे क्षेत्र के दर्जनों गांवों के आम लोगों की काफी परेशानियां बढ़ गई है।
इस कारण अब क्षेत्रीय लोगों का सब्र जबाब दे रहा है। लोगों का कहना है कि इन तीन महीनों में क्षेत्र में कोई भी निजी या सरकारी निर्माण कार्य नहीं हो पा रहे हैं क्योंकि निर्माण कार्य के लिए आवश्यक सामग्री के दामों में बढ़ोतरी और परिवहन में भारी दिक्कत होने से क्षेत्र में सभी निर्माण कार्य ठप्प पड़ रखें हैं जिसकारण स्थानीय मजदूर बेरोजगारी के कगार पर पहुंच गए हैं। कहा कि पिछले महीने हुई शादियों में भी लोगों को बहुत परेशानी झेलनी पड़ी थी और अब अप्रैल माह में भी बड़ी संख्या में क्षेत्र में लोगों के शादी के आयोजन होने हैं और मोटर पुल अभी भी यातायात के लिए सुचारू होने की स्थिति में नहीं है।
क्षेत्रवासियों की पुल के बिना तमाम परेशानियों को देखते हुए मंगलवार को ब्लाक कांग्रेस कमेटी और क्षेत्रीय जनता ने परखाल पुल पर एकत्रित होकर लोक निर्माण विभाग पर पुल मरोमत कार्य में ढुलमुल रवैए अपनाए जाने के आरोप लगाते हुए खिलाफ नारेबाजी की और धरना दिया। मौके पर लोनिवि की सहायक अभियंता बबीता और जेई दयाशंकर बधानी पहुंचे तो आंदोलनकारियों का ग़ुस्सा और भी बढ़ गया और लोनिवि के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।
लोनिवि की सहायक अभियंता बबीता ने बताया कि वर्तमान में पुल पर कार्य प्रगति पर है और जनता के द्वारा बार-बार पुल पर आवागमन सुचारू करने की मांग की जा रही है। उन्होंने कहा कि आज पुनः पुल का निरीक्षण करने पर पाया गया कि अभी पुल के दोनों छोरों पर बैयरिंग डाले जाने हैं तथा अन्य कार्य भी अभी काफी शेष रह गए हैं। उन्होंने कहा कि होली और रमजान के चलते कार्य की गति में कुछ कमी आई है लेकिन आज आंदोलनकारियों से और बीस दिनों का समय मांगा गया है और जल्दी ही शेष कार्य पूर्ण कर पुल पर आवागमन सुचारू करने की समय-सीमा में पूरी कोशिश की जाएगी।
इस बीच कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह रावत और जनता के साथ उपजिलाधिकारी थराली पंकज भट्ट ने दूरभाष पर वार्तालाप कर मौके पर तहसील प्रशासन को भेजा। तहसीलदार दिगंबर सिंह नेगी की मध्यस्थता में लोनिवि थराली ने जनता से बीस अप्रैल तक का और समय मांगा है तथा आगे की समय-सीमा में कार्य पूर्ण करने का लिखित आश्वासन दिया है। जिस पर सहमति बनाते हुए आंदोलनकारियों ने कहा कि यदि आगे मांगी गई समय-सीमा में पुल का निर्माण कार्य पूरा नहीं होता है और यातायात व्यवस्था शुरू नहीं होती है तो आंदोलन तेज किया जाएगा।
इस अवसर पर राजस्व निरीक्षक जगदीश चन्द्र ओलिया,गिरीश कंडवाल,खेमाराम कोठियाल,ऊषा रावत, जयवीर सिंह कंडारी,बिक्रम सिंह परिहार,चंद्रसिंह नेगी, मनमोहन सिंह,सुदर्शन रावत,भरत सिंह,प्रदीप बुटोला,जयपाल सिंह, राजेन्द्र सिंह नेगी आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
रिपोर्ट – सुरेन्द्र धनेत्रा
