
FILE PHOTO
हर्बिनजर टुडे देहरादून । देहरादून शहर के विभिन्न इलाकों में मंगलवार दोपहर तेज बारिश हुई। इस दौरान उन इलाकों में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा जहां सड़कों की खुदाई की गई है। इसके अलावा कुछ इलाकों में जभराव की स्थिति देखने को मिली। हालांकि, बारिश बंद होने के बाद स्थिति सामान्य नजर आई। वहीं, एफआरआई के पास सवारी वाहन पर पेड़ गिरने से एक यात्री की मौत हो गई।
दून विहार वार्ड के पूर्व पार्षद संजय नौटियाल ने बताया कि गोचर कॉलोनी, किशनपुर एन्क्लेव और दून विहार में लोगो के घरों के आसपास बारिश का पानी जमा हो गया। उन्होंने कहा कि तेज बारिश होने पर उन्हें नुकसान भी उठाना पड़ता है। उन्होंने बताया कि सॉकपिट में मिट्टी भरने से यह समस्या हो रही है। इसकी जानकारी लोक निर्माण अनुभाग के अधिशासी अभियंता को दी गई है ताकि समस्या का समाधान हो सके।