
हर्बिनजर टुडे / चमोली गढ़वाल डेस्क । सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने थराली प्रखंड के चेपडो पहुंचकर शौर्य स्थल पर अशोक चक्र विजेता शहीद भवानी दत्त जोशी को नमन करते हुए श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने भी शौर्य स्थल पर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चेपड़ों (थराली) पहुंचे और उत्तराखंड के प्रथम अशोक चक्र विजेता बलिदानी भवानी दत्त जोशी की स्मृति में आयोजित तीन दिवसीय शौर्य महोत्सव का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया।उन्होंने बलिदानी भवानी दत्त जोशी के स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर बलिदानी को याद किया।
मुख्यमंत्री धामी ने अशोक चक्र विजेता शहीद भवानी दत्त जोशी की शहादत पर गर्व जताते हुए 1984 के ऑपरेशन ब्लू स्टार में उनके अदम्य साहस और योगदान को याद किया वहीं मुख्यमंत्री धामी ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भारतीय सेना पर गर्व जताया।उन्होंने कहा कि भारतीय स्वदेशी मिसाइलों ने ऑपरेशन सिंदूर में अपना दम दिखाया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा मुझे शहिद मेले में शामिल होने का अवसर मिला जो मेरे लिए गौरव का विषय है।सीएम धामी ने इस मौके जनता को संबोधित करते हुए कहा हमारी सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ काम कर रही है।सरकार ने सशक्त भू-कानून,यूसीसी लागू कर इतिहास रचा है।वहीं उन्होंने कहा कि सरकार भ्रष्टाचार पर सख्त कार्रवाई कर रही है और राज्य में जनहितैषी योजनाओं में भ्रष्टाचार बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा थराली में रतगांव के ढांढरबगड,घटगाड़ मे निर्माणाधीन वेली ब्रिज के टूटने पर जहां तीन इंजीनियरों को सस्पेंड किया गया है वहीं ठेकेदार से पुल की भरपाई किए जाने के आदेश जारी कर दिए हैं। मुख्यमंत्री ने बलिदानी भवानी दत्त जोशी स्मारक के सौंदर्यीकरण तथा गेट निर्माण की घोषणा कर संस्कृति एवं पर्यटन विभाग से अधिक से अधिक धन देने का आश्वासन दिया।इस मौके पर 9th गढ़वाल राइफल जोशीमठ के बेंड की धुन पर बलिदानी भवानी दत्त जोशी के स्मारक पर रीत चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी गई।इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष रितु भूषण खंडूडी ने मेले में शिरकत कर कहा जहां उत्तराखंड में महिलाओं को समूह के माध्यमों से सशक्त किया जा रहा है वहीं उत्तराखंड का विकास तेजी से हो रहा है।
होम स्टे के माध्यम से यहां के युवाओं को रोजगार देकर उत्तराखंड की आर्थिकी को बढ़ा रहे हैं। दूसरी तरफ सिद्ध पीठ देवराडा के अध्यक्ष भुवन हटवाल आदि शिष्टमंडल ने मुख्यमंत्री को पत्र सौंप कर सिद्ध पीठ देवराडा और सिद्ध पीठ कुरूड को पडाव घोषित करने तथा श्री नंदा देवी राजजात मानचित्र में शामिल करने का मांग पत्र सौंपा। इस मौके पर 127 इन्फेंट्री बटालियन के कर्नल प्रत्यूष थपलियाल और हवलदार राकेश जोशी द्वारा शौर्य स्थल परिसर में डेढ़ सौ कपूर,आवला,आम,कचनार आदि के पौधों को रोपकर वृक्षारोपण किया गया।
आपरेशन सिंदूर की सफलता और सैनिकों के सम्मान में मुन्दोली राइडर्स क्लब द्वारा 70 किलोमीटर तिरंगा झंडा साइकिल रैली निकाली गई जिसे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।स्थानीय एवं राष्ट्रीय धावक सरोजनी कोटडी ने चोड़ गांव से लगभग 35 किलोमीटर दौड़ लगाकर बलिदानी भवानी दत्त जोशी को नमन किया।
इस मौके पर जिलाधिकारी संदीप तिवाडी,एडीएम विवेक प्रकाश,प्रभागीय वनाधिकारी सर्वेश कुमार दुबे,सीडीओ अभिषेक त्रिपाठी,पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार,एसडीएम पंकज भट्ट, ब्रिगेडियर बीएस नेगी, डीआईजी डी एन भोम्बे, राज्य मंत्री बलवीर घुनियाल,हरक सिंह,रामचंद्र गौड,विधायक भूपाल राम टम्टा,कर्नल ईश्वर सिंह फर्स्वान्,सचिव देवेंद्र सिंह रावत,संयोजक दिगपाल सिंह गडिया,शौर्य महोत्सव अध्यक्ष वीरू जोशी,भाजपा जिला अध्यक्ष गजपाल सिंह बर्तवाल,लेफ्टिनेंट कर्नल हरीश जोशी,निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य देवी जोशी आदि मौजूद थे।
रिपोर्ट – सुरेन्द्र धनेत्रा