
हर्बिनजर टुडे डेस्क। भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती मेटल एग्रीगेटर कंपनी एन्लाइट मेटल्स प्राइवेट लिमिटेड ने हिंदी दिवस के मौके पर हिंदी भाषा में बात करने वाला AI असिस्टेंट लॉन्च किया है। इसका मकसद है – लोकल भाषा में इनोवेशन को बढ़ावा देना और बिज़नेस कम्युनिकेशन को और ज़्यादा लोगों के लिए आसान बनाना।
अब ग्राहक हिंदी में बोलकर RFQ (रिक्वेस्ट फॉर कोटेशन) भेज सकते हैं, वो भी कभी भी – चाहे ऑफ़िस टाइम हो या नहीं। ये स्मार्ट AI खुद ही उस रिक्वेस्ट को सही फॉर्मेट में बदलकर सही टीम तक पहुंचा देता है। इससे न सिर्फ लीड्स मिस होने का रिस्क कम होता है, बल्कि जवाब मिलने में जो घंटों लगते थे, अब वो कुछ सेकंड्स में मिल जाता है। इतना ही नहीं, अब कोटेशन भी पूरी तरह ऑटोमैटिक हो गया है। ग्राहक बस मटेरियल का टाइप, मोटाई, क्वांटिटी और डिलीवरी लोकेशन बताएँ – और उन्हें तुरंत PDF फॉर्मेट में कीमत मिल जाएगी।
एन्लाइट मेटल्स के फाउंडर, धनंजय गोयल ने कहा:- “हिंदी सिर्फ एक भाषा नहीं, बल्कि करोड़ों भारतीयों की भावना है। हम चाहते हैं कि टेक्नोलॉजी सिर्फ इंग्लिश बोलने वालों तक सीमित न रहे। हमारा मकसद है कि हर कोई अपनी भाषा में बिज़नेस कर सके, बिना किसी झिझक के। ये कदम उसी दिशा में एक शुरुआत है।
कंपनी जल्द ही और भाषाओं जैसे गुजराती, कन्नड़ आदि को भी अपने AI में जोड़ने की तैयारी कर रही है, ताकि हर इलाके के लोग आसानी से इसका इस्तेमाल कर सकें। ये AI सिस्टम मॉड्यूलर तरीके से बनाया गया है, जिससे इसे अलग-अलग भाषाओं और संस्कृतियों के हिसाब से ढालना आसान है।
कंपनी के बारे में:
एन्लाइट मेटल्स प्रा. लि. की शुरुआत 2024 में पुणे से हुई थी। ये कंपनी इंडिया के बड़े इंडस्ट्रियल सेक्टर्स के लिए मेटल सोर्सिंग को आसान बनाती है। कंपनी 500+ OEMs को सर्विस दे रही है – जैसे कि ऑटोमोबाइल, रेलवे, सोलर और विंड एनर्जी, कंस्ट्रक्शन, और हेवी इंजीनियरिंग सेक्टर्स।