
हर्बिनजर टुडे डेस्क । नारायणबगड़ प्रखंड के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेडुला में ग्राम प्रधान उर्मिला देवी कंडारी ने आधार पंजीकरण केन्द्र का शनिवार को विधिवत उद्घाटन किया।
शनिवार को नारायणबगड़ विकास खंड के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेडुला में ग्राम प्रधान बेडुला उर्मिला देवी कंडारी ने आधार पंजीकरण केंद्र का विधिवत उद्घाटन किया है,और बताया की आधार पंजीकरण केन्द्र खुल जाने से नारायणबगड़ प्रखंड की 79 ग्राम सभाओं समेत सम्पूर्ण पिंडर घाटी को इसका फायदा होगा और सप्ताह में सोमवार,बुधवार एवं शुक्रवार को आधार पंजीकरण का कार्य किया जाएगा।
वहीं आधार ऑपरेटर मोहित नैनवाल ने बताया सोमवार,बुधवार एवं शुक्रवार 10 बजे से चार बजे तक आधार पंजीकरण एवं आधार अपडेशन का कार्य किया जाएगा। इस अवसर पर शिक्षक दिनेश नैनवाल,यशपाल बुटोला,प्रेमबल्लभ नैनवाल,नरेन्द्र गुसाईं,संजय कंडारी,समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
रिपोर्ट – सुरेन्द्र धनेत्रा