
हर्बिनजर टुडे / नारायणबगड़,चमोली डेस्क। प्रथम विक्टोरिया क्रॉस दरवान सिंह नेगी वार मैमोरियल फाउंडेशन समिति तथा क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने आगामी नवंबर माह में आयोजित होने वाले राजकीय शौर्य महोत्सव के आयोजन को लेकर विधायक भूपालराम टम्टा से उनके कैंप कार्यालय सिमली में चर्चा की। इस मौके पर समिति ने क्षेत्र की समस्याओं को विधायक के सम्मुख रखते हुए उनके निराकरण का आग्रह किया।
रविवार को थराली विधायक भूपालराम टम्टा के सिमली स्थित कैंप कार्यालय में वार मैमोरियल फाउंडेशन समिति के पदाधिकारियों एवं क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने विधायक टम्टा से मुलाकात की। इस अवसर पर समिति ने 23 नवंबर से 26 नवंबर तक आयोजित होने वाले राजकीय शौर्य महोत्सव की तैयारियों को लेकर विधायक टम्टा से विस्तार से बातचीत करते हुए उन्हें बताया कि इस संबंध में 28 सितंबर को खैतोलीखाल में समिति एक बैठक का आयोजन करने जा रही है। जिसमें शौर्य महोत्सव के भव्य आयोजन को लेकर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के साथ विचार विमर्श किया जाएगा। बताया कि इस अवसर पर समिति ने एक सम्मान समारोह का आयोजन रखा है।
जिसमें क्षेत्र के नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख, जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य तथा ग्राम प्रधानों को सम्मानित किया जाएगा। इस दौरान क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने विधायक टम्टा से नलगांव-कफारतीर मोटर मार्ग के डामरीकरण तथा शौर्य महोत्सव मैदान के सुधारीकरण के कार्य को जल्द करवाने का आग्रह किया। जिसपर विधायक टम्टा ने कार्यवाही किए जाने का आश्वासन दिया।
इस मौके पर विधायक से मुलाकात करनेवालों में समिति के अध्यक्ष लखपत सिंह नेगी, कोषाध्यक्ष चन्द्रमोहन जोशी, सहसचिव सुदर्शन सिंह नेगी, संगठन मंत्री राजेंद्र प्रसाद जोशी, क्षेपंस भूपेंद्र सिंह नेगी, प्रधान ऊषा रावत, किशोरलाल आदि शामिल थे।
रिपोर्ट – सुरेन्द्र धनेत्रा