
हर्बिनजर टुडे / नारायणबगड़,चमोली डेस्क । राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा गठित एवं ग्रामोत्थान परियोजना से अनुबंधित सुनंदा क्लस्टर मुंदोली की वार्षिक आमसभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख तेजपाल रावत, विशिष्ट अतिथि प्रभारी खंड विकास अधिकारी देव बहादुर सिंह, स्थानीय प्रधानगण एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
कार्यक्रम का संचालन आजीविका समन्वयक अर्जुन नेगी ने किया। बैठक में ग्रामीण क्षेत्र की आवश्यकताओं और विकास की संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा हुई। क्लस्टर अध्यक्षा सुशीला देवी ने सहकारिता के माध्यम से कृषि उन्नति, महिला सशक्तिकरण, युवाओं के कौशल विकास, पर्यावरण संरक्षण तथा स्थानीय उद्यमों को बढ़ावा देने जैसे विषयों पर विचार रखे।
प्रधान हरनी रीता पांडेय ने क्लस्टर की उपलब्धियों की सराहना करते हुए इसे आत्मनिर्भरता और आर्थिक प्रगति की दिशा में महत्वपूर्ण पहल बताया। बिजनेस प्रमोटर ने वित्तीय वर्ष के आय-व्यय एवं गतिविधियों का ब्यौरा प्रस्तुत किया।
अपने संबोधन में ब्लॉक प्रमुख तेजपाल रावत ने कहा कि सहकारिता का आधार विश्वास और साझा प्रयास है। यदि हम एकजुट होकर काम करें तो समूह आत्मनिर्भर बनकर उद्यमिता की पहचान स्थापित कर सकता है। उन्होंने स्वयं सहायता समूह की योजनाओं को विभागीय स्तर पर प्राथमिकता देने पर बल दिया। प्रभारी खंड विकास अधिकारी देव बहादुर सिंह ने कहा कि योजनाओं का लाभ तभी प्रत्येक सदस्य तक पहुँचेगा जब संगठन सक्रिय भूमिका निभाए।आमसभा में निदेशक मंडल के चुनाव को यथावत रखने का निर्णय लिया गया।
इस अवसर पर उद्यान, पशुपालन, एनआरएलएम, ग्रामोत्थान, स्वास्थ्य विभाग एवं विधिक सेवा से जुड़े अधिकारियों ने अपनी विभागीय योजनाओं की जानकारी सदस्यों के साथ साझा की।उत्कृष्ट कार्य के लिए मोहनी देवी, कमला देवी, पुष्पा देवी, किरन, रेवती देवी व राधिका देवी को मुख्य अतिथि द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में प्रधान रीता पांडेय, राधा देवी, पुष्पा देवी, मीना देवी, कै० बीर सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य हेमा देवी, लक्ष्मी देवी, पारी देवी, बीएमएम जियाउल हसन, एमएनई लक्ष्मण नैनवाल, कमल दानू, विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि एवं ग्राम संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – सुरेन्द्र धनेत्रा