हर्बिनजर टुडे डेस्क । मंगलवार को विकास खंड नारायणबगड़ के सभागार में 18 ग्राम प्रधानों ने अपने ग्राम पंचायत सदस्यों के साथ पद और गोपनीयता की शपथ ली। शेष ग्राम प्रधान गणों ने विकास खंड के विभिन्न न्याय पंचायतों में पद और गोपनीयता की शपथ ली। इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार और समाज कल्याण विभाग के तत्वावधान में “मेरी ग्राम नशामुक्त ग्राम” के तहत सभी जनप्रतिनिधियों से नशा मुक्ति का शपथपत्र भी लिए गए।सभी नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों से अपने ग्राम पंचायत को नशामुक्त रखने का दृढ़ता के साथ संकल्प लिए।
खंड विकास अधिकारी बीरेंद्र सिंह असवाल ने जनप्रतिनिधियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।बीडीओ ने बताया कि विकास खंड में चार ग्राम पंचायतों को छोड़कर शेष सभी नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने पद और गोपनीयता की विधिवत शपथग्रहण कर लिया है। उन्होंने बताया कि दो ग्राम पंचायतों क्रमशः जुनेर और चलियापाणी में आरक्षण की प्रक्रिया पूर्ण नहीं होंने तथा एक ग्राम पंचायत नाखोली में चुनाव बहिष्कार के चलते चुनाव नहीं हो सके।कहा कि इसी तरह प्रखंड के अंतर्गत एक ग्राम पंचायत बेडगांव में ग्राम पंचायत सदस्यों की संख्या पूरी नहीं होने के कारण वहां ग्राम पंचायत का गठन नहीं हो पाया जिसके चलते वे शपथ ग्रहण नहीं कर पाए।
इस दौरान ग्राम पंचायत कंसोला जीतेंद्र सिंह,चिडिंगा तल्ला कलावती देवी,बेडुला उर्मिला कंडारी,पैठाणी हेमलता परिहार,भगवती सती,गंभीर परिहार,बूंगा नंदी देवी,किमोली सुरेन्द्र कुमार,कौब उमादेवी, महावीर सिंह जसपाल सिंह आदि मौजूद रहे।
